शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी इन दिनों एक गंभीर समस्या से जुझ रही है। राजधानी भोपाल की सड़कों पर दहशत माहौल है। लोग घर से बाहर निकलने के लिए डर रहे हैं। अस्पतालों के आगे लंबी लाइन लगी हुई है। दरअसल, भोपाल में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी रोती बिलखती बच्ची जेपी अस्पताल पहुंची। बच्ची के हाथ पर कुत्तों के काटने और नोचने के निशान थे।

भोपाल की जनता कुत्तों के हमलों से परेशान है। वहीं अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई है। कई पीड़ितों का कहना है कि हमको जिन कुत्तों ने काटा उनको अब तक नहीं पकड़ा गया। एक पीड़ित ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त कुत्ते पीछे पड़ गए जिस वजह से एक्सीडेंट हो गया।

पढ़ें: स्ट्रीट डॉग्स के आतंक पर कलेक्टर सख्त: राजधानी में आवारा कुत्तों को पकड़ने अभियान जारी, कलेक्टर ने कही यह बात

नगर निगम का कुत्तों की धरपकड़ अभियान जारी

बता दें कि मंगलवार को कुत्तों ने 41 लोगों काटकर घायल कर दिया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुत्तों के आंतक से नगरवासियों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम का कुत्तों की धरपकड़ अभियान जारी है। नगर निगम की कोशिशों के बावजूद कुत्तों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

भोपाल निगम प्रशासन ने मंगलवार को बुलाई थी बैठक

डॉग बाइट की घटना बढ़ने के बाद भोपाल निगम प्रशासन ने मंगलवार को बैठक भी बुलाई थी। बैठक में महापौर हेल्पलाइन में आई शिकायत और समस्या समाधान को लेकर चर्चा की गई। हेल्पलाइन में डॉग पकड़ने को लेकर 321 शिकायत सामने आई। महापौर ने डॉग प्रभारी राकेश शर्मा को डॉग पकड़ने के लिए टीम बढ़ाने के निर्देश दिए।

पढ़ें: Pet Lovers पर प्रशासन का एक्शन: कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई में बाधक बने डॉग लवर्स, 10 पर FIR दर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-