शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले बीजेपी नेताओं के धुआंधार दौरे जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 11 मई को रतलाम और इंदौर लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। सीएम सुबह 10.10 बजे रतलाम में रोड शो में शामिल होंगे। दोपहर 12.15 बजे जावरा में रोड शो करने के बाद दोपहर 1.20 बजे इंदौर लोकसभा क्षेत्र के देपालपुर विधानसभा के बेटमा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे इंदौर में रोड शो में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगेगे।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 11 मई को धार और देवास लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा सुबह 11 बजे धार लोकसभा क्षेत्र के सरदारपुर विधानसभा के मोहनखेड़ा में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शर्मा दोपहर 3 बजे देवास लोकसभा क्षेत्र के आगर में छावनी नाका से बस स्टैंड तक रोड शो में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगेगे। शाम 6 बजे नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे।

Ujjain में CM मोहन का रोड शो: मणिशंकर अय्यर के बयान पर किया कटाक्ष, कहा- पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़ो, हिंदुस्तान में…

उज्जैन लोकसभा में पूर्व CM शिवराज की सभा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 मई को उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। चौहान सुबह 11 बजे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के नागदा विधानसभा के खाचरोद में जनसभा, दोपहर 12 बजे आलोट में जनसभा और दोपहर 2 बजे तराना विधानसभा के माकडोन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

वन मंत्री की पत्नी के समर्थन में चुनावी मैदान में उतरे शिवराज, कहा- इन्हें सांसद बनाइये, कोई जरुरत पड़ी तो मामा काम आएगा

मंदसौर लोकसभा के दौरे पर रहेंगे उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 11 मई को मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला कल 11 मई को इंदौर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 11 मई को इंदौर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H