कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रन्नौद नगर परिषद के ख़रीला गांव में प्राथमिक विद्यालय की मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के कुछ देर बाद ही विद्यालय के किचन की छत भरभरा कर गिर गई। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त है। वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं।
PCC चीफ जीतू पटवारी ने CM मोहन को लिखा पत्र, गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर सरकार को घेरा
जानकारी के अनुसार स्कूल की रसोई कुछ साल पहले ही सरपंच द्वारा बनवाई गई थी। छत गिरने के बाद ही डाली गई छत में हुए भ्रष्टाचार की परते खुल गई। छत महज डेढ़ इंच की डाली गई थी। वहीं 10 एमएम के पतले सिंगल सरिए का इस्तमाल किया गया था। यही वजह है कि अब ग्रमीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं।
सरकारी कर्मचारियों के समर्थन में उतरे कमलनाथ, सरकार से केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता देने की मांग
बतादें कि, पहले ख़रीला गांव का यह स्कूल पंचायत में आता था। लेकिन रन्नौद नगर परिषद में गांव के जुड़ने के बाद यह स्कूल शहरी क्षेत्र में आ गया। सूचना के बाद आज बुधवार को पटवारी ने मौका मुआयना किया है। संकुल प्रभारी पंकज सोनी ने भी मौके का मुआयना कर घटना किन कारणों से घटी और लापरवाही की जांच करने की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक