कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रिटायर्ड फौजी ने पूर्व MLA के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह पर रिटायर्ड फौजी का प्लॉट कब्जा करने का आरोप लगा है. रिटायर्ड फौजी के मुताबिक पूर्व विधायक ने प्लॉट की बॉउंड्रीवाल तोड़कर क़ब्ज करने की कोशिश की. विरोध करने पर विधायक के समर्थक हथियार लेकर धमकाने पहुंचे थे. पीड़ित ने पुलिस को वीडियो सहित शिकायत की है. फिलहाल पूरे मामले में ASP ने महाराजपुरा थाना को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, महाराजपुरा निवासी राजवीर सिंह ने कांग्रेस के पूर्व विधायक पर उनके प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. शिकायती आवेदन में राजवीर ने बताया कि ग्वालियर के भदरौली इलाके में उसका प्लॉट है. जिस पर बने छोटे से मकान में किराएदार जानकी प्रसाद अहिरवार रहता है. राजवीर ने बताया कि वो अपने प्लॉट पर बाउंड्री बॉल का निर्माण करवा रहा है. 14 जनवरी की रात काले रंग की स्कॉर्पियो में आए कुछ लोगों ने बाउंड्री तोड़ दी थी.
पुलिस में शिकायत के बाद उसने दोबारा निर्माण शुरू कराया. इस बीच 17 जनवरी को काले रंग की स्कार्पियो में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह अपने साथियों के साथ आए और धमकाया कि कोई भी बाउंड्री का निर्माण नहीं होगा, एक बार फिर जब काम शुरू कराया तो लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में राजवीर की शिकायत पर ASP ने महाराजपुरा पुलिस को इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. घटना से जुड़े विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक