कुमार इंदर, जबलपुर: हवाला के 43 लाख रुपये इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिए गए हैं। लेकिन पुलिस अब तक हवाला कारोबारियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। 1 फरवरी को बेलबाग पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया था। आरोपी के पास से 43 लाख रुपये कैश बरामद किए गए थे।
हवाला मामले में गुजरात कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है। पकड़ा गया आरोपी भी गुजरात का रहने वाला है। लेकिन 2 दिन बाद भी पुलिस आरोपी से कोई भी राज नहीं उगला पाई है। आरोपी पीयूष पटेल जबलपुर में किराए का मकान लेकर रह रहा था।
हवाला पर नकेल: पुलिस ने बरामद किए 43 लाख रुपये, गुजरात का रहने वाला है आरोपी
हवाला के 43 लाख रुपये किए थे जब्त
दो दिन पहले बेलबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला के 43 लाख रुपये जब्त किए थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बेलबाग इलाके में किसी को पैसे देने के लिए जा रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इस मामले से जुड़ी एक सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली थी। बेलबाग पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू की। इसी दौरान आरोपी भी वहां से गुजरा। पुलिस को जब उस पर संदेह हुआ तो वह उसे बुलाने लगी लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब आरोपी की चेकिंग की तो उसके बैग में भारी रकम रखी हुई मिली। पुलिस ने आरोपी से उसके पास मौजूद पैसों का हिसाब भी पूछा। लेकिन जब आरोपी पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक