कुमार इंदर, जबलपुर: बेलबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला के 43 लाख रुपये जब्त किए हैं। पुलिस ने कैश के साथ एक आरोपी पीयूष पटेल को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गुजरात का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बेलबाग इलाके में किसी को पैसे देने के लिए जा रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी

दरअसल, पुलिस को इस मामले से जुड़ी एक सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली थी। बेलबाग पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू की। इसी दौरान आरोपी भी वहां से गुजरा। पुलिस को जब उस पर संदेह हुआ तो वह उसे बुलाने लगी लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब आरोपी की चेकिंग की तो उसके बैग में भारी रकम रखी हुई मिली। पुलिस ने आरोपी से उसके पास मौजूद पैसों का हिसाब भी पूछा। लेकिन जब आरोपी पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई।

पूर्व विधायक की गाड़ी पर पत्थरों से हमला: लोकसभा चुनाव के लिए पेश कर रहे दावेदारी, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

रुपये गिनने के लिए लानी पड़ी मशीन

भारी भरकम रकम होने की वजह से थाने में नोट गिनने की मशीन लानी पड़ी। इतनी भारी रकम देखकर पुलिस ने इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी है। फिलहाल पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी किसे पैसे देने आया था और कब से इस तरह के काम में लगा हुआ है।

रिश्वतखोर पुलिसवाला: 40 हजार की घूस लेते प्रधान आरक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार

किराए का मकान लेकर रह रहा था शख्स

पुलिस की पूछताछ में आरोपी पीयूष पटेल ने बताया कि वह गुजरात के महसाना जिले का रहने वाला है और जबलपुर में एलआईसी के पास किराए का मकान लेकर रह रहा था। पुलिस पता लगाने में लगी हुई है कि आरोपी जबलपुर में कब से रह रहा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H