नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित ऐतिहासिक बावड़ी रख रखाव के अभाव में जर्जर होती जा रही है. जिसके मरम्मत (जीर्णोद्धार) की मांग उठाई जा रही है. जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष उदयसिंह नगपुरे ने शासन से बावड़ी मरम्मत की कर रहे हैं.
इस संबंध में इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान के संचालक का कहना है कि बावड़ी के मरम्मत के लिए समय समय पर राशि मिलती है, जो अपर्याप्त रही. अभी पुरातत्व विभाग को 6 लाख रुपये आवंटित हुई है, लेकिन मरम्मत के काम में देरी की जा रही है.
बता दें कि बालाघाट जिले के ग्राम हट्टा में स्थित बावड़ी को 16वीं शताब्दी में गोंड राजाओं ने बनवाया था. बावड़ी का निर्माण में बड़ी-बड़ी चट्टानों को काट कर तराश कर और अलकृत स्तम्भों से किया गया था. बावड़ी के प्रवेश द्वार पर दो चतुर्भुज शिव और 16 शताब्दी की श्रीफल लिए अबिका की प्रतिमाओं की नक्काशी की गई है.
Tiger Movement: खेत से गुजरते हुए बाघ का Video वायरल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बताया जाता है कि युद्ध के समय इस बावड़ी का उपयोग किया जाता था. यह तीन मंजिला इमारत है, जिसके भू-तल में पानी की बड़ी सी बावड़ी है. जिसके पानी का स्रोत का आज तक पता नहीं चल पाया है. वहां 12 महीने पानी भरा रहता है, जो युद्ध के समय बहुत काम आता था. यह बावड़ी बदलते समय के साथ नगपुरे जमींदार के स्वामित्व में आ गई, जिसे साल 1987 में पुरातत्व विभाग को सौंप दिया गया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक