यूपी में राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता उस समय हक्के-बक्के रह गए जब उन्होंने अचानक ‘नरेंद्र मोदी’ को परिसर में टहलते हुए पाया. हालांकि जल्द ही उन्हें यह अहसास हो गया कि पीएम इस तरह से कांग्रेस मुख्यालय में नहीं दिख सकते हैं, यह जरूर कोई उनकी तरह दिखने वाला इंसान है. यही नहीं जैसे ही सच का पता चला एक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस सवाल पर घेर लिया कि मेरे 15 लाख रुपये खाते में कब आ रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस पीएम मोदी पर कालाधन वापस लाने और 15 लाख रुपये हर खाते में देने के वादे से मुकरने का आरोप लगाती रही है.
लखनऊ. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के इस सवाल पर अभिनंदन पाठक शांत हो गए. मोदी की तरह दिखने वाले अभिनंद पाठक ने बताया, इन्हीं सवालों ने मुझे कांग्रेस पार्टी की तरफ आने के लिए मजबूर किया है. मैंने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का मन बनाया है. पाठक ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर से भी मुलाकात की.
लड़ चुके हैं लोकसभा और विधानसभा चुनाव
सहारनपुर निवासी अभिनंद पाठक ने बताया कि इसके पहले चुनाव प्रचारों में बीजेपी ने उनका खूब उपयोग किया. 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव और 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की रैलियों में वह आकर्षण का केंद्र बने रहे. पाठक 1999 में लोकसभा और 2012 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. इसके अलावा वह सहारनपुर में दो बार पार्षद के रूप में भी राजनीतिक पारी खेल चुके हैं.
‘मोदी का प्रशंसक, पर पार्टी फेल’
पाठक कहते हैं, मैं पीएम मोदी का प्रशंसक हूं. वह मुझसे मिले थे और मुझे गले लगाया था. पर, उनकी सरकार अपने वादों को पूरा करने में फेल रही है. यही वजह है कि मैंने अब बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार का निर्णय लिया है. मैंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर से अपील की है कि वह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मेरी मुलाकात कराएं ताकि मैं उन्हें अपनी इच्छा बता सकूं.
‘लोग बीजेपी से इतने परेशान, मुझे पीट देते हैं’
पाठक ने कहा, लोगों ने अच्छे दिन के लिए मोदी सरकार को चुना था. पर, ‘साल दर साल स्थितियां बदतर हुई हैं. यही वजह है कि अब लोगों का विश्वास मोदी सरकार से उठ गया है. लोग इतने परेशान हैं कि कई बार मुझे अपशब्द कहते हैं और पीटते हैं.’ पाठक कुछ हद तक अब पीएम मोदी से भी निराश हैं. उन्होंने बताया कि वह पीएम मोदी को 50 से अधिक खत लिख चुके हैं पर निराशा हाथ लगी है. उधर, राज बब्बर से पाठक की मुलाकात की पुष्टि करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने कहा, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी इच्छाएं उनके सामने रखी हैं. पार्टी की प्रक्रिया के तहत उन्हें जल्द जवाब दिया जाएगा.