रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की स्वास्थ्य योजना प्रदेश में पूरी तरह ठप पड़ी हुई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का आरोप है कि स्वास्थ्य अफसर उन्हें अब धमकी दे रहे है.

आईएमए के सदस्य और कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता के मुताबिक कल रात कुछ वाट्सअप ग्रुप में अधिकारियों द्वारा मैसेज भेजे गए है. जिसमें जिसमें सीएमएचओ के माध्यम से आयुष्मान मित्र जिला अधिकारियों को सभी अस्पतालों से लॉगइन आईडी पासवर्ड वापस लेने की धमकी दी गई है.

उन्होंने सवाल उठाए है कि ये नॉन मेडिको आयुष्मान मित्र किसकी सहमति से इस प्रकार की धमकी भरे मैसेज भेज रहे हैं. उन्होंने आईएमए के तरफ से सभी निजी अस्पतालों से आग्रह किया है कि वे भुगतान से पहले और स्थिति से संतुष्ट हुए बगैर किसी प्रकार की सहमति ना दें और लॉगइन आईडी पासवर्ड तत्काल प्रभाव से लौटा दे. उन्होंने ये भी कहा कि आईएमए सदस्य एकमत और सामूहिक रूप से आयुष्मान के लॉग इन आईडी पासवर्ड लौटा रहे हैं स्वास्थ्य अधिकारियों को यह मालूम होना चाहिए की फ्रेंडली माहौल को दबाव पूर्वक खराब करने की जिम्मेदारी उनके ऊपर ही है.

इलाज न करने की सिर्फ दो वजहें

1- मार्च से बकाया राशि 40 करोड़ का अब तक भुगतान नहीं किया जाना, जो पुरानी बीमा कंपनी की पेंडेंसी है.

2-आयुष्मान में कई बीमारियों के इलाज का पैकेज रेट काफी कम होना, जैसे- जनरल वार्ड का किराया 1100 रुपये है, 1500 रुपये की मांग की गई है.