शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 5 फरवरी से और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं शामिल होगीं. पूरे प्रदेश में करीब 7 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. भोपाल में दोनों कक्षाओं की परीक्षा 103 केंद्रों पर होंगी. 10वीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी और 12वीं कक्षा की परीक्षा का 5 मार्च को संपन्न होगी.
मां की मौत के बाद हॉस्टल लौटी छात्रा से वार्डन ने मांगा फाइन, अन्य छात्राओं ने कहा- मैडम करती है गलत व्यवहार
माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 3,863 और हायर सेकंड्री के लिए 3,638 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. कक्षा दसवीं की परीक्षा में 4,76,339 छात्राएं जबकि 5,15,462 छात्र शामिल होंगे.वहीं, कक्षा 12वी में 3,61,360 छात्राएं और 3 लाख 86 हजार 878 छात्र शामिल होंगे. पेपर लीक की अफवाह को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल में इस बार प्रश्न पत्र ट्रैकिंग की व्यवस्था की है.
शिवराज सिंह का गांव चलो अभियान, कहा- यह मेरे लिए गांव की मिट्टी से जुड़ने का अवसर है
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जैसे ही थाने से प्रश्न पत्र निकलेंगे तो ऐप के माध्यम से ट्रैक होगा. ये जानकारी मिले सकेगी कि आखिर कितने समय प्रश्न पत्र थाने से निकले और कब प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. इस बार मंडल ने परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी की व्यवस्था को खत्म कर दिया है. हालांकि जो कॉपी छात्र छात्राओं को दी जाएगी उनके पेजेस की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक