संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक गर्ल्स हाॅस्टल वार्डन द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है. जहां एक छात्रा अपनी मां की मौत के बाद जब हॉस्टल पहुंची तो वार्डन ने उससे 500 रुपये फाइन की मांग की. वहीं, उस हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने वार्डन पर कई आरोप लगाए हैं.

अतिथि शिक्षकों को हटाने पर बवाल: धरना प्रदर्शन कर मचाया हंगामा, BEO ने कहा- वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिला था मौखिक आदेश

दरसअल, यह मामला जिले ग्राम पीपलधार स्थित बालिाक छात्रावास का है. जहां की वार्डन निधिन जैन पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं के अनुसार, वार्डन उसके साथ गलत व्यवहार कर करती है. उनका कहना है कि अगर हम बीमार या फिर किसी कारण से घर चले जाते हैं और जब वापस आते हैं तो मैडम 500 रुपये फाइन मांगती है.

‘इस बार छिंदवाड़ा में भी खिलेगा कमल…’ MP में बीजेपी चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, CM मोहन बोले- सनातन के नाम पर गर्व से मांगेंगे वोट, VD शर्मा ने कही यह बात

एक छात्रा ने बताया कि उसकी मां की मौत हो गई थी. जिसके कारण वह घर गई हुई थी. जब वह वापस हाॅस्टल लौटी तो वार्डन ने उससे 500 रुपये फाइन मांगा. वहीं, अन्य एक छात्रा की मानें तो मैडम का कहना है कि उसे ऐसी गालियां आती है, जैसी लड़कों को भी नहीं आती. बताया जाता है कि वार्डन लंबे समय से विवादों में घिरी हुई है. अब देखना होगा की प्रशासन वार्डन के खिलाफ क्या एक्शन लेती है, या फिर ऐसे ही वार्डन मनमानी करती रहेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H