तनवीर खान, मैहर। जिले के रामनगर विकासखंड के अतिथि शिक्षकों को अचानक हटाए जाने से बवाल मचा हुआ है. अतिथि शिक्षकों ने आदेश के विरोध में प्रदर्शन किया. जिसके बाद बीईओ ने सफाई दी है कि उन्हें हटाने का वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौखिक आदेश मिला था. जबकि अतिथि शिक्षकों का दावा है कि शिक्षा विभाग के द्वारा ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसमें पहले से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को हटाने के लिए कहा गया हो.

मेले में दर्दनाक हादसा: झूला झूलने के दौरान नीचे गिरा युवक, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती 

बताया जाता है कि बीते दिनों रामनगर विकासखंड के बीआरसी कार्यालय में अतिथि शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इसी प्रशिक्षण में रामप्रकाश कोल भी शामिल थे. छिरहा विद्यालय में पदस्थ रामप्रकाश कोल को अचानक प्राचार्य ने हटा दिया. जबकि वे कई वर्षों से वहां पर पदस्थ थे. यही नहीं प्राथमिक शाला हटवा में पदस्थ अतिथि शिक्षका अंजुला मिश्रा को भी अचानक से हटा दिया गया. इसके साथ ही अतिथि शिक्षक चक्रधर मिश्रा को भी बिना जानकारी के हटाया गया है. जिसके बाद स्थानीय अतिथि शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया.

तांत्रिक की हवस का शिकार हुई नाबालिग: गर्भवती हुई तो फांसी लगा कर दी जान, आरोपी गिरफ्तार

अतिथि शिक्षक संगठन ने इसका धरना देकर प्रदर्शन विरोध जताया. उन्होंने बीईओ संतोष सिंह को ज्ञापन सौंपकर वापस लेने की मांग की है. बीईओ का कहना है कि अतिथि शिक्षकों को हटाने का आदेश मौखिक तौर पर वीसी में मिला था. हालांकि, उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि बांकी को क्यों नहीं हटाया गया. अतिथि शिक्षक संगठन ने चेतावनी जारी की है कि यदि तीन दिन में उन्हें वापस नहीं लिया गया तो वे आंदोलन का रास्ता चुनेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H