शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने का ऐलान करने पर बवाल मच गया। कांग्रेस (Congress) ने केंद्र (Central Government) के इस फैसले का विरोध किया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने भी लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत देना देश के सर्वोच्च सम्मान का अपमान है। 

कांग्रेस को लगा झटकाः लोकसभा चुनाव के पहले दलबदल जारी, कांग्रेस प्रवक्ता ने थामा बीजेपी का दामन

उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘मैं अभी तक समझ नहीं सका कि आखिर आडवाणी जी ने ऐसा कौन सा काम किया है कि उन्हें भारत रत्न देने का फैसला किया गया। यह देश भूला नहीं है कि देश में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने में आडवाणी जी की बड़ी भूमिका रही है।’

युवती को ब्लैक कोबरा ने डसाः युवती के साथ सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंचे परिजन, फिर…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया भारत रत्न देने का ऐलान 

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया। पीएम ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

लालकृष्ण आडवाणी के छलके आंसू 

भारत रत्न की खबर मिलने पर बीजेपी नेता आडवाणी के आंसू छलक उठे। आडवाणी की बेटी ने कहा, “वह बहुत अभिभूत हैं। वह कम बोलने वाले व्यक्ति हैं। लेकिन उनकी आंखों में आंसू थे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी वह बहुत खुश थे। यह उनके जीवन का एक ऐसा सपना था जिसके लिए उन्होंने संघर्ष किया और लंबे समय तक काम किया। उनका व्यक्तित्व ऐसा है कि जब कोई उनकी तारीफ करता है तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H