यत्नेश सेन, देपालपुर। मध्य प्रदेश में 5 फरवरी ने बोर्ड परीक्षा शुरू हाेने वाली है. इस बीच इंदौर शहर के देपालपुर में प्राइेवट स्टूडेंट्स के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. देपालपुर और गौतमपुरा क्षेत्र में करीब 300 से अधिक स्टूडेंट्स ने प्राइवेट फॉर्म भरा है. अब उन्हें एग्जाम सेंटर देपालपुर से करीब 60 किलाेमीटर दूर मूसाखेड़ी में दिया गया है. जिसके चलते स्टूडेंट्स परेशान हैं.
स्टूडेंट्स को 60 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र मिलने से पैरेंट्स परेशान भी हैं. क्योंकि सुबह 8.30 बजे स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल होना है. इतनी सुबह से क्षेत्र में यातायात की सुविधा नहीं है. ऐसे में स्टूडेंट्स समय पर कैसे एग्जाम सेंटर पहुंचेंगे. वहीं, दूसरी ओर कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिसकी शादी हो चुकी है. कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो इतनी दूर आने जाने का खर्च वहन करने में असक्षम हैं.
फीस के पैसे लेकर चपरासी हुआ फरार: बोर्ड परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट्स ने भरी थी फीस, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया मिलीभगत का आरोप
अब ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर देपालपुर क्षेत्र में इतने सरकारी स्कूल होने के बाद भी परीक्षा केंद्र इतनी दूर क्यों ? जबकि देपालपुर में कई केंद्र ऐसे हैं, जिन्हें हर बार परीक्षा केंद्र बनाया जाता था. यह भी सवाल उठता है कि अब माध्यमिक शिक्षा मंडल और प्रशासन के जिम्मेदार परेशान स्टूडेंट्स के लिए क्या निर्णय लेते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक