मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गढ़ यानी बुधनी के दौरे पर रहे। सीएम मोहन यादव ने बगवाड़ा ग्राम पहुंच कर सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तम स्वामी महाराज भी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।
सोमवार को बुधनी विधानसभा के बुदनी तहसील के ग्राम बगवाड़ा में प्रस्तावित सैनिक स्कूल की भूमि का भूमिपूजन किया गया। विद्या भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा ग्राम बगवाड़ा में सम्राट विक्रमादित्य स्कूल का निर्माण होना है। परिसर में आधुनिक शिक्षा की सुविधा, सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं उपलब्ध रहेंगीं। नर्मदा नदी एवं नेशनल हाईवे-46 के पास वन एवं पर्वत श्रृंखलाओं से घिरे इस स्थान पर भारतीय सेना के कौशल और संस्कारों के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी।
सिंधिया से नहीं उड़ी पहली बार में ‘गिल्ली’: Scindia ने खेला गिल्ली-डंडा, VIDEO वायरल हुआ
हॉर्स राइडिंग और शूटिंग रेंज की भी होगी सुविधा
परिसर में शैक्षणिक खंड, ऑडिटोरियम खंड, रेसीडेंशियल खंड, स्विमिंग पूल, हॉकी मैदान, हॉर्स राइडिंग, शूटिंग रेंज सहित अन्य खेलों एवं साहसिक गतिविधियों के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण की सुविधा रहेगी।
40 एकड़ में होगा विद्यालय परिसर
सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का परिसर लगभग 40 एकड़ का होगा। इसमें 800 छात्र और 400 छात्राओं के अध्यन की सुविधा रहेगी। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवासीय परिसर बनेंगे। विद्यालय में डे बोर्डिंग की सुविधा भी रहेगी। विद्यालय का मुख्य भवन 24500 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्पोर्ट्स ग्राउंड, एथलेटिक्स ट्रैक, हॉकी मैदान, घुड़सवारी का मैदान, स्विमिंग पूल एवं शूटिंग रेंज भी बनाई जाएगी।
बड़ा ऐलान: कमलनाथ नहीं ये लड़ेंगे छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव, मंच से हुई घोषणा
विशाल ऑडिटोरियम भी बनेगा
परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सभाग्रह बनाया जाएगा। वहीं प्राकृतिक दृश्यों के बीच कक्षाएं विद्यार्थियों के भीतर रचनात्मक जागने के लिए कला और शिल्प की कक्षा के लिए कक्ष होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक