धमेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है. जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में निवाड़ी जिले में पुलिस ने दुकानदार पर जानलेवा हमला करने और कट्टा चलाकर दहशत फैलाने वाले पांच बदमाशों को धर दबोचा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पर भी सामने आया है.
दरअसल, यह घटना जिले के ओरछा थाना क्षेत्र को है. पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि 28 जनवरी को दुकानदार मोहन राय के साथ मारपीट कर और कट्टे से फायर कर दहशत फैलाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मोहन राय के साथ लाठी डंडों से मारपीट भी की थी. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है.
थाने में हंगामा का मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन, कट्टा, एक लाठी जब्त किया है. आरोपियों के विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. फिलहाल, पुलिस अन्य फरार आरोपियाें की तलाश में जुटी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक