बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने में हंगामा किया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हंगामा करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मस्जिद के इमाम के साथ कुछ युवकों ने बदसलूकी कर दी थी. जिससे नाराज लोगों ने थाने में हंगामा किया था.

दरअसल, शनिवार रात जेल मस्जिद परिसर में संचालित टेलरिंग दुकान संचालक से चार युवाओं का विवाद हो गया था. आरोप है कि विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे मस्जिद के इमाम हाफिज रिजवान खान से उन युवकों ने बदसलूकी और उनकी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया था. इसकी जानकारी मिलते ही मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग विरोध जताते हुए कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी.

कसाई मंडी में पुलिस का फ्लैग मार्च: मस्जिद के इमाम से की गई थी बदसलूकी, थाने में हंगामा करने वाले 40 लोगों पर FIR

इस मामले में पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. थाने पहुंचे लोगों ने सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास भी किया था. इस मामले में पुलिस 40 लोगों पर केस दर्ज किया था. जिसमें से पुलिस ने अकरम खान, मुवीन खान और जीशान खान को धर दबोचा और न्यायायल में पेश किया है. फिलहाल, पुलिस अन्य की तलाश में जुटी हुई है.

फिल्मी स्टाइल में love jihad: अरमान ने नाम बदल महिला से की दोस्ती फिर रेप, निकाह के लिए बनाया दबाव, गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H