हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर दोपहर 2:00 बजे से प्रदर्शन कर रहे एमपीपीएससी (MPPSC) के छात्र अब तक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। स्टूडेंट का कहना है कि ज्ञापन में दी गई मांगों को लोक सेवा आयोग मानने पर लिखित में आश्वासन दे। साथ ही ज्ञापन लेने के लिए लोक सेवा आयोग के अधिकारी गेट से बाहर आकर विज्ञापन लें। इस दौरान छात्रों ने आरंभ है प्रचंड गीत गाकर प्रदर्शन किया।
तकरीबन 6 घंटे से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी अब तक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का कोई भी अधिकारी स्टूडेंट का ज्ञापन लेने गेट से बाहर नहीं आया। न ही अभ्यर्थियों से कोई चर्चा की गई। अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बैठे छात्रों के सामने जिम्मेदार आने से कतरा रहे हैं। वहीं आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि जब तक लोक सेवा आयोग के जिम्मेदार उनके सामने आकर मांगें नहीं सुनते और ज्ञापन नहीं लेते तब तक वे सभी सड़क पर ही डटे रहेंगे।
एमपीपीएससी अभ्यर्थियों की मुख्य मांग
आरक्षण में रोके गए 13% के रिजल्ट को जारी किया जाए
साल 2024 में 60 से बढ़ाकर 110 की गई सीटों में वृद्धि कर 500 किया जाए
2023 के मेंस एग्जाम (मुख्य परीक्षा) की तारीख आगे बढ़ाया जाए