कुमार इंदर, जबलपुर। किसान महीनों तक मेहनत करने के बाद धान उगाता है जिससे लाखों परिवार का पेट भरता है। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में उन्हीं अन्नदाताओं का 2 करोड़ रुपए का धान गायब हो गया। मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। उच्च अधिकारियों ने धान का रखरखाव करने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

आरंभ है प्रचंड: MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, 6 घंटे बीतने के बाद भी सामने नहीं आ रहे जिम्मेदार, तीन मुख्य मांगों को लेकर सड़क पर बैठे छात्र

दरअसल जबलपुर के एक वेयरहाउस से करीब 2 करोड़ रुपए की 1400 मीट्रिक टन धान गायब होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद गोहलपुर थाने में गो ग्रीन कंपनी के सीईओ और उनके अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गोसलपुर थाना अंतर्गत हृदय नगर में एक वेयरहाउसिंग कंपनी जिसका गो ग्रीन से अनुबंध है। वेयरहाउस में  खुले में 7500 मीट्रिक टन धान रखी गई थी। लेकिन जब मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से मौके का औचक निरीक्षण किया गया तो मौके से 1400 मीट्रिक टन धान गायब मिली। इसकी कीमत 2 करोड रुपए बताई जा रही है। 

MP BREAKING: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने ऑब्जर्वर किए नियुक्त, कैलाश विजयवर्गीय को छिंदवाड़ा की मिली जिम्मेदारी, जानिए कौन कहां की संभालेगा जिम्मेदारी

2 करोड़ रुपए का धान गायब होने के मामले में शिकायत के बाद जांच की जा रही थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आज सोमवार गोहलपुर थाना पुलिस ने गुजरात की गो ग्रीन कंपनी के सीईओ संतोष साहू और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महादेव ऐप ने बनाया अपराधी: छात्र अपहरण केस में पुलिस का खुलासा, ऑनलाइन जुए में हार के बाद आरोपियों पर हुआ था लाखों का कर्ज, फिर पैसा कमाने कर दिया कांड

पहले भी गो ग्रीन कंपनी के खिलाफ दर्ज हो चुका है मामला

बता दें कि इससे पहले भी अहमदाबाद की कंपनी पर जबलपुर में 17 करोड़ की धान खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगा था। मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कराई जानी थी। इस मामले में कंपनी के साथ कई सरकारी अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

‘आज मैं डिप्टी सीएम हूं लेकिन मुझे किसी गलतफहमी में नहीं रहना…’, जगदीश देवड़ा ने क्यों कही ऐसी बात

बालाघाट में भी कंपनी के खिलाफ एफआईआर

बालाघाट जिले में भी गो ग्रीन कंपनी के खिलाफ धान के भंडारण में लापरवाही और लगभग 13 करोड़ के धान गायब होने मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी है। मामले में धान भंडारण करने वाली कंपनी गो ग्रीन के डायरेक्टर सहित 3 पर प्रकरण दर्ज हुआ था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H