शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी मुख्यालय के बाहर स्टूडेंट्स के अनिश्चितकालीन हड़ताल का कांग्रेस ने समर्थन किया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने स्टूडेंट्स (युवाओं) की मांगों को जायज बताते हुए इनके साथ न्याय करने की मांग की है। उन्होंने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट भी किया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा- मुख्यमंत्री@MohanYadav51 जी राजनीति से हटकर इन युवाओं की तकलीफ भी सुन लीजिए !!! #MP_PSC के दफ्तर के सामने इकट्ठा हुए ये युवा कोई आंदोलनकारी नहीं देश और प्रदेश का भविष्य है! इनकी मांग भी वाजिब है। आखिर इन्हें मैन एग्जाम की तैयारी का समय तो दीजिए! प्रीलिम्स और मैन एग्जाम के बीच कम से कम 3 महीने का समय सही मांग है। 45 दिन बहुत कम हैं। #MP सरकार बेरोजगारों को काम नहीं दे सकती तो कम से कम उन्हें उनकी योग्यता परखने का मौका तो दीजिए! वैसे भी MP_PSC अपनी लापरवाहियों के लिए हमेशा चर्चा में रहती है! युवाओं को तो उसकी कुव्यवस्था का शिकार मत बनाइए! मैं उनकी 3 महीने का समय देने की सही मांग के पक्ष में हूं और उनके साथ हूं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक