संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों से नाम जुड़वाने के लिए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. मामला लोरमी विधानसभा में विधायक आदर्श ग्राम साल्हेघोरी का है. मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच व सचिव की मिली भगत से पात्र हितग्रहियों में से 41 लोगो का नाम सूची से हटवा दिया गया था.
ग्रामीणों की शिकायत के बाद सीईओ ने पुनः सूची बनाने का निर्देश दिये थे. लेकिन नई बनाई जा रही सूची में हितग्राहियों का नाम जोड़ने अवैध वसूली का आरोप लगा. आरोप पीएम आवास मित्र अशोक मोहारे पर लगा है.
हितग्राहियों का आरोप है कि आवास मित्र ने यहां तक कह दिया कि जो हितग्राही रुपए नहीं देगा तो उसका नाम सूची में नहीं जोडा जाएगा. ग्रामीणों की शिकायत के बाद फिलहाल प्राथमिक कार्रवाई करते हुए सीईओ ने आवास मित्र अशोक मोहरे को हटा दिया है. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.