अनमोल मिश्रा, सतना। नशा आज एक वैश्विक समस्या बन गई है। जिसमें युवा वर्ग नशे के जद में है। अगर इसे बढ़ावा देने की बात कहें तो कोई और नहीं खुद युवा ही इसे बढ़ावा दे रहे है। इसी के जुड़ा एक मामला मध्य प्रदेश के सतना से सामने आया है। जहां शहर के शासकीय महाविद्यालय में कैंटीन संचालक द्वारा छात्र को शराब पीने से मना करने पर कैंटीन संचालक के छोटे भाई पर छात्र और उसके साथियों ने मारपीट की। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
विधायकी के रंग देखिए… दूसरे ही सत्र में आ गई बाइक वाले विधायक जी की लग्जरी कार
दरअसल यह मामला सतना शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गहरा नाला स्थित शाहिद पद्मधर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है। जहां कैंटीन परिसर में कैंटीन संचालक शिवम सिंह चंदेल के द्वारा कैंटीन में अपने छोटे भाई को बुलाया और छोटा भाई कैंटीन चल रहा था, और बड़ा भाई कैंटीन का सामान लेने के लिए बाहर गया था। इसी दौरान कालेज के कुछ छात्र कैंटीन में पहुंचे और कैंटीन संचालक के छोटे भाई से पानी का जग शराब पीने के लिए मागा। लेकिन छोटे भाई ने पानी का जग देने से मना कर दिया।
जिसके बाद छात्र और उसके साथ मौजूद उसके साथियों ने जबरदस्ती पानी का जग कैंटीन से निकाल कर ले गए और कॉलेज परिसर में ही बैठकर शराब का सेवन करने लगे। वहीं जब नाबालिक कैंटीन संचालक के छोटे भाई ने इसका विरोध किया तो उसे इसका विरोध करना महंगा पड़ गया। छात्र एवं उसके साथियों ने कैंटीन संचालक के छोटे भाई नाबालिक युवक के साथ जमकर लात घुसो से पिटाई कर दी, और उसके अधमरे जैसे हालत कर दिया। घटना के बाद से ही छात्र भाग निकले। इधर पीड़ित मामले की शिकायत दर्ज कराने कोलगवा थाने पहुंचा, जहां पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर दबंग की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक