राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है, ऐसे में तमाम विधायकों ने यहां अपना डेरा जमा लिया है। लेकिन इस बीच प्रदेश के एक ऐसे विधायक भी नजर आए जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, इसकी वजह भी बड़ी दिलचस्प है। हम बात कर रहे है, रतलाम के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार की, जी हां उनकी विधायकी का एक अलग ही रंग देखने को मिला है। चुनाव जीतने के बाद उधार की बाइक से विधानसभा पहुंचने वाले नेता जी जब लग्जरी कार से यहां पहुंचे तो सभी टकटकी लगाकर उन्हें ही देखते रहे।   

MP Budget Session LIVE:  बजट सत्र का पहला दिन, राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की हुई शुरुआत 

दूसरे सत्र में विधायक जी के पास आ गई लग्जरी कार 

विधानसभा के पहले सत्र में बाइक से पहुँचने वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार इस बार  लग्जरी Krysta इनोवा कार से विधानसभा सत्र पहुंचे है। खास बात यह है कि उन्होंने कार में नंबर प्लेट की जगह अपना नाम लिखवाकर रखा है। ऐसे में सभी की निगाहें उनकी इस चमचमाती कार में जाना लाजमी है। हालांकि जब कार के विषय में लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने उनसे जानकारी ली तो उन्होंने सहज भाव से इसका जवाब भी दिया। 

लोन से उठाई कार   

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि उन्होंने यह कार लोन लेकर उठाया है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ लंबी दूरी के लिए ही इसका इस्तेमाल करेंगे। साथ ही कहा कि सुरक्षा के हिसाब से तो ठीक है, लेकिन समय का भी प्रबंध जरुरी हो जाता है, इसलिए उन्हें इसकी जरूरत महसूस हुई। बता दें कि यह लग्जरी कार 31 लाख रुपए की है। विधायक जी ने 24 लाख 69 हजार रुपए में इसका फाइनेंस कराया है।   

Harda Pataka Factory: 4.25 एकड़ में फैली थी पटाखा फैक्ट्री, IG ने कहा- आरोपियों की मांगी जाएगी रिमांड, विपक्ष विधानसभा में उठाएगा मुद्दा

यह थी कहानी

दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा में 7 दिसंबर को अनोखा नजारा दिखाई दिया था।  रतलाम के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार बाइक से विधानसभा पहुंचे थे। मजेदार बात ये कि वे रतलाम से करीब 300 किमी बाइक चलाकर ही भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने यहां कहा था कि हमें अब समाज के उत्थान के लिए काम करना है। आदिवासियों को आगे लाने का काम करूंगा।  रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार बेहद गरीब परिवार से आते हैं। उनके पास फोर व्हीलर नहीं थी, कमलेश्वर सैलाना विधानसभा से पहली बार जीते हैं। उनका परिवार आज भी मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा है। कमलेश्वर खुद झोपड़ी में रहते हैं. उन्होंने आसपास के प्रदेशों में मजदूरी कर जीवन यापन किया है। 

भारतीय आदिवासी पार्टी से विधायक कमलेश्वर 4618 वोटों से विधानसभा चुनाव जीते हैं। उन्हें 71219 वोट मिले. जबकि, कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत को 66601 वोट मिले थे। इस विधानसभा में तीसरे स्थान पर भाजपा की संगीता चारेल रही थीं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H