मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधनी विधानसभा के रेहटी पहुंचे. पीसीसी चीफ भूमि अधिग्रहण को लेकर स्थानीय किसानों से मुलाकात की. उन्होंने भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया और किसानों को आश्वस्त भी किया कि उनकी जमीनों का उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.

बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता रेहटी पहुंचे. जहां स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उसका स्वागत किया. इस दौरान पीसीसी चीफ बुधनी से इंदौर के बीच डाली जा रही रेल लाइन से जुड़े जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों से मुलाकात की और भूमि अधिग्रहण के दौरान की जा रही मनमानी से अवगत कराया.

साड़ी पहनकर डांस करने पर प्राचार्य समेत अतिथि शिक्षकों ने स्वीकार की गलती, ‘चलो इश्क लड़ाए’ गाने पर बच्चों के सामने लगाए थे ठुमके

वहीं, रेलवे परियोजना में जा रही जमीन से जुड़े किसानों ने कांग्रेस नेताओं को स्थिति से अवगत कराया. जिस पर उन्होंने उनकी जमीनों का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा, कांग्रेस किसानों के लिए भूमि अधिग्रहण नियम लेकर आई ताकि उन्हें सही मुआवजा मिल सके. कांग्रेस किसानों को ध्यान रखते हुए नियम, नीतियां बनाई. अब रेलवे लाइन जाएगी, अब रेलवे का पुराना नियम चलेगा. उन्होंने कहा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध करते हुए कहा कि वे किसानों के लिए लड़े.

MP BREAKING: हरदा हादसे पर CM मोहन की बड़ी कार्रवाई, एसपी को हटाया, आदेश जारी…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H