सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। दरअसल, हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसा मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन पर गाज गिरी है। उन्हें एसपी को हटाकर पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि मंगलवार को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हुआ है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के कई वीडियो भी सामने आए।

हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार: दिल्ली जाने की फिराक में था आरोपी, ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल

विस्फोट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक 11 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 125 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में जारी है।

हरदा पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल: पीड़ितों से की मुलाकात, मृतकों को एक करोड़, घायलों को 10 लाख और सरकारी नौकरी देने की मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H