चंडीगढ़. विजीलेंस ब्यूरो ने फिरोजपुर के राजस्व हलका फिरोजशाह में तैनात राजस्व पटवारी सनी शर्मा के खिलाफ 3000 रुपए की रिश्वत लेने और पेटीएम एप्प के माध्यम से 2000 रुपए और मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है.
व्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी लाइन पर गांव सैदोके के रछपाल सिंह द्वारा दर्ज कराई ऑनलाइन शिकायत पर की गई है. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उपरोक्त पटवारी ने उसके बहनोई की कृषि भूमि के स्वामित्व के संबंध में राजस्व रिकॉर्ड में संशोधन करने के लिए 5000 रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसे, उसके पूर्ववर्ती द्वारा धोखाधड़ी से बदल दिया गया था.
उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त पटवारी ने पहले ही उनसे रिश्वत के रूप में 3000 रुपए ले लिए थे और 2000 रुपए की दूसरी किस्त पेटीएम खाते पर देने के लिए कहा था. शिकायतकर्ता ने उक्त पटवारी की रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर ब्यूरो को सौंप दी. इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो फिरोजपुर ने शिकायत की जांच की और आरोपों को सही पाया. इस रिपोर्ट के आधार पर विजीलेंस ब्यूरो फिरोजपुर रेंज में मामला दर्ज किया गया है.
- ‘अगर लाठी चली तो गिरेगी सरकार’, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को दिया अल्टीमेट
- जरा बच के… आने वाले दिनों में और लुढ़केगा पारा, बढ़ेगी ठिठुरन, बारिश की बूंदे कर सकती हैं परेशान
- तरनतारन में पुलिस एनकाउंटर : गोली लगने से नशा तस्कर घायल, कार और पिस्तौल बरामद
- Trains Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें, 28 और 29 दिसंबर को रायपुर-दुर्ग रेलखंड पर रद्द रहेंगी 20 से अधिक ट्रेनें, देखें कैंसिल गाड़ियों की सूची…
- ‘UP 100% सुरक्षित नहीं, काफी…’,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बड़ा बयान, जानिए सरकार को लेकर कही ये बात