Lucknow News: लखनऊ. मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत सभी विधानसभाओं में पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आगरा में दो योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, पहली योजना गीता गोविंद वाटिका में थीम लाइटिंग व लेजर शो और दूसरी योजना फतेहपुर सिकरी में फसाड लाइटिंग की स्वीकृत हुई है. यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है.
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में आगरा महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. यहां विश्व प्रसिद्ध ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी यूनेस्को की सूची दर्ज है. इसके अलावा गीता गोविंद वाटिका, बटेश्वर समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं. यही कारण है कि देश दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत फतेहपुर सिकरी पर लगभग 2.66 करोड़ रुपये से फसाड लाइटिंग कराई जाएगी. इसी तरह गीता गोविंद वाटिका में लगभग 4.20 करोड़ रुपये से थीम लाइटिंग और लेजर शो होगा. दोनों योजनाओं में 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार और 50 प्रतिशत आगरा विकास प्राधिकरण खर्च करेगा. हमारा प्रयास है कि पर्यटक उत्तर प्रदेश से बेहतर अनुभव लेकर जाए.
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत जनप्रतिनिधि, सक्षम व्यक्ति, संस्था व संगठन भी प्रस्तावक हो सकते हैं. प्रस्ताव पर खर्च होने वाली राशि का 50 प्रतिशत सरकार और 50 प्रतिशत व्यक्ति या संस्था देगी. इसी तरह जनप्रतिनिधियों की ओर से भी जो प्रस्ताव आएंगे, उसमें भी सरकार 50 प्रतिशत राशि देगी और 50 प्रतिशत जनप्रतिनिधि को देने होंगे. योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा में सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थल का चयन या अल्पज्ञात पर्यटक स्थलों को चिन्हित कर उसे उच्चस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.
पर्यटन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भ्रमण के लिए निकलें. ऐसा तब होगा जब लोगों के नजदीक पर्यटन के विकल्प उपलब्ध होंगे. इसी उद्देश्य से सभी विधानसभाओं में पर्यटन स्थल (Lucknow News) विकसित करने की तैयारी है. इससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ने के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक