Garment Mantra Share Price: बीएसई सेंसेक्स 723 अंक की कमजोरी के साथ 71428 अंक के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 212 अंक की गिरावट के साथ 21718 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार के कामकाज में काफी कमजोरी दर्ज की गई.
शेयर बाजार में कमजोरी के दौर में गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड नाम की कंपनी के शेयरों में 3.31 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई और ये 27 पैसे टूटकर 7.89 रुपये के स्तर पर काम कर रहे थे. गारमेंट मंत्रा 1997 से एक कपड़ा निर्माण कंपनी है जो तिरुपुर, तमिलनाडु से संचालित होती है.
गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल कंपनी के 5000 से अधिक ग्राहक हैं जिनके लिए यह परिधान बनाती है. गारमेंट मंत्रा (Garment Mantra Share Price) लाइफस्टाइल लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका टैक्स के बाद मुनाफा 304 फीसदी बढ़ गया है. कपड़ा निर्माण कारोबार करने वाली कंपनी गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड का परिचालन राजस्व चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 33.36 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
कंपनी का EBITDA 2.80 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1.60 करोड़ रुपये था और इसमें 75 फीसदी का इजाफा हुआ है. गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल ने शेयर बाजार को दी जानकारी. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसका टैक्स के बाद मुनाफा 1.41 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 35 लाख रुपये था. साल-दर-साल आधार पर 304 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक