Terrace Farming Tips: बहुत से लोग जिनके पास बागवानी के लिए जमीन नहीं है वे भी अपने घरों की छतों पर सब्जियां और फल उगाते हैं. सरकार ने ऐसा करने वाले लोगों की तरफ हाथ बढ़ाया है और उन्हें सब्सिडी देने का ऐलान किया है.
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी तरह, अब बिहार सरकार उन लोगों के लिए सब्सिडी योजना लेकर आई है जो अपनी छत पर जैविक खेती करने के इच्छुक हैं.
आधा पैसा बिहार सरकार देगी (Terrace Farming Tips)
बिहार सरकार के एक आदेश के मुताबिक, बिहार के नागरिकों को छत पर बागवानी करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. सरकार ने इस प्रकार की बागवानी के लिए अधिकतम लागत पचास हजार रुपये तय की है. जिसमें से पचास प्रतिशत यानी 25,000 रुपये का खर्च सरकार वहन करेगी और बाकी खर्च खुद उठाना होगा. बिहार सरकार अधिकतम 25,000 रुपये की सब्सिडी देगी.
इन सब्जियों और फलों को उगाने पर सब्सिडी मिलेगी
इस सब्सिडी का लाभ केवल सब्जियां और फल उगाने पर ही मिलेगा. इच्छुक व्यक्ति मिर्च, पत्तागोभी, टमाटर, गाजर, मूली, बैंगन, पत्तेदार सब्जियां, भिंडी, कद्दू आदि सब्जियां उगा सकते हैं. इसके साथ ही पपीता, कागजी नींबू, अमरूद, आम्रपाली आम, अंजीर, अनार जैसे फलदार पौधे भी लगा सकते हैं. . करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास, एलोवेरा और अश्वगंधा जैसे औषधीय पौधे उगाने पर भी लाभ मिलेगा.
आवेदन कैसे करें (Terrace Farming Tips)
जो भी व्यक्ति बिहार सरकार की सब्सिडी का लाभ लेना चाहता है वह आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है. इस लिंक पर क्लिक करते ही कई योजनाओं की जानकारी दिखाई देगी. जिसमें छत पर बागवानी करने के विकल्प पर क्लिक करके योजना का लाभ उठाया जा सकता है. इसमें आपको अपने काम की सारी जानकारी देनी होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक