चंडीगढ़. पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार पर 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे.
इस चुनावी खर्च में प्रत्याशियों की रैली, सभा, बैठकों पर आने वाले खर्च के साथ प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म का चुनाव प्रचार प्रसार के लिए इस्तेमाल करना शामिल रहेगा. इसके लिए अलग से कमेटी गठित की गई है.
यह टीम प्रत्येक प्रत्याशी के प्रिंट के साथ डिजिटल मीडिया यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स या अन्य सोशल मीडिया पर किए गए प्रचार-प्रसार के खर्च का आकलन करेगी. इसे भी प्रत्याशी के चुनावी खर्च में शामिल किया जाएगा. इस खर्च के आकलन के लिए डीएवीपी रेट का इस्तेमाल किया जाएगा.
- सुकमा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़, मारे गए कई नक्सली, अभी भी हो रही फायरिंग
- भोपाल स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का मामला: एक और आरक्षक निलंबित, सांठगांठ के आरोप में अब तक 3 सस्पेंड, अन्य पुलिसकर्मियों की जांच जारी…
- जगजीत डल्लेवाल की स्थिति गंभीर, मुलाकात बंद… डॉक्टर कर रहे निगरानी
- Bihar News: सुबह-सुबह राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : रायपुर जिले के 4 जनपद अध्यक्षों के लिए आरक्षण तय, जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रक्रिया जारी