अजयारविंद नामदेव, शहडोल। नगर पालिका में बजट को लेकर बैठक हुई। जिसमें आय के मामले में प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली धनी नगर पालिका परिषद धनपुरी में सवा अरब से अधिक का आय का बजट पेश किया गया। इसमें दर्जन भर ऐसे बड़े कार्यों पर मुहर लगाई गई है, जो धनपुरी की तस्वीर और यहां के वाशिंदो की तकदीर बदलने में सहायक होंगे।
जिले के नगर पालिका परिषद धनपुरी में गहमागहमी के बीच सवा अरब से अधिक का आय व्यय का बजट पेश हुआ। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात बरकड़े ने वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट पेश किया। जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं और कोल रॉयल्टी से लगभग सवा अरब के कार्यों पर गुरूवार को परिषद ने अंतिम मुहर लगाई।
बरकड़े ने बताया कि, 1 अरब 24 करोड़ 64 हजार 918 रुपए का बजट पेश किया गया है, जिसमें 15 हजार 828 रुपए का फायदा बताया गया है। प्रस्तावों पर चर्चा के बाद दर्जन भर ऐसे बड़े कार्यों पर मोहर लगाई गई है, जो धनपुरी की तस्वीर और यहां के वाशिंदो की तकदीर बदलने में सहायक होंगे। नगर के वार्ड नंबर 16 में लगभग 3 करोड़ का आधुनिक बस स्टैंड बनाया जाएगा।
इसके साथ ही वार्ड नंबर 2 में क्लब हाउस, वाटर पार्क और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होना है। आवश्यकतानुसार कई वार्डों में सामुदायिक भवन, मीटिंग हॉल के निर्माण पर भी अंतिम मुहर लगाई गई है। वहीं नगरपालिका के एक ही वार्ड में सबसे अधिक विकास कार्य कराए जाने को लेकर कुछ पार्षदों ने आपत्ति जताई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक