रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक द्वारा सवाल एक रूटीन प्रक्रिया है और जिला प्रशासन उनके जवाब भेजता रहता है, लेकिन दतिया के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के विधानसभा में उठाए गए एक प्रश्न से पूरा शिक्षा विभाग हलाकान है। आइए बताते हैं कैसे..?

दतिया के शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगे कागजों के इन ढेरों को देखिए… ये सरकारी रिकॉर्ड की फोटो कॉपी के ढेर हैं। दतिया विधायक राजेंद्र भारती ने विधानसभा में सवाल लगाया है कि 2018 से 2023 तक जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में किस मद में क्या क्या खर्च हुए ? विधायक भारती के सवाल के जवाब में विभाग को इतनी फोटो कॉपी करवानी पड़ी कि दतिया में फोटो स्टेट नहीं हो पाई तो फोटो स्टेट कॉपी के लिए ग्वालियर भेजना पड़ी। 90 हजार पेज की दो-दो कॉपी यानी कुल एक लाख 80 हजार फोटो कॉपी हुईं।

राशन कार्ड धारियों के लिए जरूरी खबर: जल्द करवा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा राशन…

भाजपा नेता और जनपद सदस्य के घर चल रहा था सट्टा: पकड़ने गई पुलिस से की अभद्रता, महिला बोली- वर्दी उतरवा दूंगी

अभी फोटो कॉपी करवाने में ही विभाग के दो लाख से अधिक खर्च हो चुके हैं, जबकि यहां रिकॉर्ड स्कूलों से आया हैं। जिले में करीब 1200 स्कूल हैं और प्रत्येक विद्यालय में रिकॉर्ड तैयार करने फोटो कॉपी आदि का खर्च हजार से बारह सौ तक आया है। यानी कि स्कूलों में करीब करीब 12 लाख खर्च हुआ है और रिकॉर्ड चार पहिया वाहन से भोपाल भेजने का खर्च अलग…

उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी: 35 लाख की 1600 से अधिक क्विंटल धान गायब, समिति प्रबंधक समेत तीन पर FIR

मतलब इतना खर्च कि विभाग को भोपाल से बजट मांगना पड़ा। कुल मिलाकर एक विधानसभा प्रश्न से पूरा विभाग हलाकान है। वहीं इस प्रश्न की चर्चा प्रदेश समेत देशभर में है और विभाग दुआ कर रहा है कि अब विधानसभा में ऐसा दूसरा सवाल न उठे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H