Left Handers Quality: अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हमारी मुलाकात कई तरह के लोगों से होती है. इनमें से कुछ लोगों का व्यवहार अच्छा लगता है तो कुछ लोग हमें पसंद नहीं आते हैं. आमतौर पर किसी का भी व्यक्तित्व पता करने का सबसे सरल तरीका उसके स्वभाव को समझना होता है. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन स्वभाव के अलावा कई तरह से पर्सनैलिटी के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है.

हर व्यक्ति का काम करने का तरीका अलग होता है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सारा काम सीधे हाथ से करते हैं. वहीं कुछ लोग अपने उल्टे हाथ का इस्तेमाल अधिक करते हैं. व्यक्ति की यही आदत उसकी पर्सनैलिटी के बारे में कुछ बताती है. हमारे आसपास के वह लोग जो अपने बाएं हाथ से लिखते हैं उन्हें अलग से पहचान लिया जाता है. उल्टे हाथ से लिखने वाले लोगों को देखकर हमें आश्चर्य भी होता है.

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन दुनिया की जनसंख्या का 10% हिस्सा ऐसा है जो बाएं हाथ से काम करता है. अमूमन जब तक यह लोग हमारे सामने नहीं आते तब तक हमारे दिमाग में इनके बारे में कुछ नहीं आता है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बाएं हाथ से काम करने वालो में क्या गुण होते हैं.

चुनौतियों से लड़ना (Left Handers Quality)

बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि इन्हें चुनौतियों का सामना करना अच्छी तरह से आता है. सामने आने वाली किसी भी परेशानी से यह घबराते नहीं हैं. समस्या से परेशान होने की जगह यह उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करते हैं. छोटी उम्र से ही इन्हें परेशानियों से निपटना अच्छी तरह आता है. यह खुद को परिस्थितियों के अनुरूप अच्छी तरह ढाल लेते हैं.

रचनात्मक और सहज (Left Handers Quality)

बाएं हाथ से काम करने वाले लोग काफी रचनात्मक होते हैं. ये सहजता से हर माहौल में ढल जाते हैं. किसी भी काम को करने में इन्हें परेशानी नहीं होती है. इनकी कल्पना शक्ति काफी तेज होती है. अपनी भाषा कौशल से यह किसी का भी दिल जीत लेते हैं.

लीडरशिप क्वालिटी (Left Handers Quality)

बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों की नेतृत्व क्षमता काफी मजबूत होती है. यह लोग अच्छे कलाकार और खिलाड़ी बनते हैं. सामने आने वाली परिस्थितियों को यह अधिक सहजता से देखने का प्रयास करते हैं. इनकी सोच दूसरों से अलग होती है. यही वजह है कि यह समस्या को भी अलग दृष्टि से देखते हैं.

निडर व्यक्तित्व (Left Handers Quality)

बाएं हाथ से काम करने वाले लोग किसी भी चीज से डरते नहीं है. परिस्थिति चाहे कैसी भी उत्पन्न क्यों ना हो यह बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. नकारात्मक वातावरण में सकारात्मक ढंग से प्रदर्शन करना इन्हें अच्छी तरह से आता है. यह थोड़ा कड़वा बोलने वाले होते हैं इसलिए कई बार लोगों इनके शत्रु बन जाते हैं.

स्वतंत्रता करते हैं पसंद (Left Handers Quality)

बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों को अपनी स्वतंत्रता बहुत प्रिय होती है. इन्हें झुंड में काम करना पसंद नहीं होता बल्कि यह अकेले काम कर अपनी छवि बनना पसंद करते हैं. इन्हें बंधकर काम करना पसंद नहीं होता. यह वही करते हैं जो इनका मन करता है.