इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गुरुवार को हुए आम चुनाव के बाद अब परिणाम सामने आ रहा है. कयास लगाए जा रहे थे कि सेना समर्थित नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन आसानी से चुनाव जीत जाएगी, लेकिन जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित उम्मीदवार मैदान में बाजी मारते नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : OMG! सारनाथ एक्सप्रेस में RPSF जवान से चली गोली, मौत और एक यात्री घायल
पाकिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा घोषित पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने अभी 265 में से 224 निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 92 सीटों पर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थक उम्मीदवार जीते हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को 63 और बिलावल भुट्टो के दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 50 सीट मिलीं हैं. वहीं छोटी पार्टियों को 19 सीट मिलीं हैं.
इसे भी पढ़ें : Teddy Day 2024 : कुछ न कुछ कहता है हर रंग का Teddy Bear, अपने पार्टनर को प्यार से दें टेडी…
देश में नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी. एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. कुल मिलाकर, बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : SEBI का बड़ा एक्शन, इन 15 मार्केट एक्सपर्ट्स पर लगाया बैन… ब्रोकर कमाते थे मुनाफा, आम निवेशकों को होता था नुकसान
विरोधियों से हाथ मिलाने को नवाज तैयार
वहीं नवाज शरीफ ने आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण गठबंधन सरकार बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों से हाथ मिलाने का आग्रह किया है. पीएमएल-एन के लाहौर स्थित केंद्रीय सचिवालय में शुक्रवार को पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों की जीत सहित सभी पार्टियों के जनादेश का सम्मान करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक