रायपुर। राज्य सरकार द्वारा स्काई योजना के तहत मोबाइल बांटने पर रोक लगा दी गई है. चुनाव आचार संहिता लगने के बाद चिप्स द्वारा सभी कलेक्टरों और जिला पंचायतों के सीईओ को इस बाबत निर्देश जारी कर दिया गया है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि मोबाइल का राजनीतिक दुरुपयोग होगा तो कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी. आपको बता दें कि सरकार द्वारा 50 लाख से ज्यादा महिलाओं और छात्रों को स्मार्ट फोन के वितरण का लक्ष्य रखा गया था. सभी जिलों में शिविर लगाकर तेजी से मोबाइल फोन वितरण का कार्य किया जा रहा था. राज्य में अब तक तकरीबन 28 से 30 लाख स्मार्ट फोन बांटे जाने की जानकारी चिप्स द्वारा दी गई है.