कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. जहां 45 साल की महिला ने 28 साल पुरानी शादी और तीन जवान बच्चों को छोड़कर 2 बच्चों के बाप से शादी रचा ली. पति ने बिना तलाक के शादी रचाने की शिकायत की तो पुलिस ने महिला को बरामद कर पति के हवाल कर दिया. लेकिन 2 दिन बाद ही पत्नी फिर से फरार हो गई. पीड़ित पति अब पुलिस के पास न्याय की गुहार लगा रहा है.
ग्वालियर के पड़ाव इलाके में रहने वाले रवींद्र उचाड़िया न्याय मांगने के लिए पुलिस अधिकारियों के पास गुहार लगाने पहुंच रहा हैं. दरअसल, रविंद्र की पत्नी ने 28 साल के रिश्ते और तीन बच्चों को ठुकरा कर दो बच्चों के बाप से शादी रचा ली. इतना ही नहीं उसने पत्नी को बिना तलाक दिए यह कारनामा कर डाला. पीड़ित ने बताया कि 27 अप्रैल 1996 को भिंड जिले में रहने वाली बबीता के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद 2002 में पहली बेटी हुई, फिर 2003 और 2005 में 2 बेटों का जन्म हुआ.
रविंद्र के मुताबिक, 27 सालों तक सब कुछ ठीक-ठाक चला रहा था. लेकिन 3 मार्च 2023 को बबीता ने पूरन इंदौरिया के साथ ग्वालियर के एक होटल में शादी रचा ली. कुछ महीनों बाद पत्नी फरार हो गई. तब उसे सारी घटना का पता चला. पत्नी ने पूरन इंदौरिया से शादी रचाई, वो खुद शादीशुदा है. पूरन ने 2011 में पुष्पा नाम की महिला से शादी कर चुका था. उसकी दो बेटियां भी हैं. पत्नी गायब हो गई तोइ पीड़ित ने 15 नवंबर 2023 को उसने पड़ाव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने 12 दिसंबर 2023 को पत्नी बबीता को बरामद कर उसके हवाले कर दिया. लेकिन कुछ दिन बाद ही वह पूरन इंदौरिया से अपना सामान वापस लेने का बोल कर गई और फरार हो गई. उसके बाद से उसका पता नहीं है.
अजब प्रेम की गजब कहानी में कई कानूनी पेच है. अब मामला पुलिस के पास पहुंचा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है. जिस पुरुष से उसने शादी की है वह शादीशुदा है. उसने भी बिना तलाक दिए शादी रचाई है. ऐसे में कानून सम्मत कार्रवाई के लिए अब उनकी पत्नी की तलाश की जा रही है. महिला के मिलने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी.
यह पुलिस वाला भी निकला रिश्वतखोरः सब इंस्पेक्टर को 10 हजार घूस लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा
अजब प्रेम की इस गजब कहानी का अंत क्या होगा यह तो पुलिस की जांच के बाद सामने आएगा. महिला ने 28 साल पुरानी शादी और तीन बच्चों को ठुकरा कर दो बच्चों के बाप से शादी रचाई है. प्रेमी ने भी अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया है. लिहाजा अब कानूनी कार्रवाई होगी. इन शादीशुदा इश्क के मारों को इस बात की फिक्र नहीं है कि उन दोनों के पांच बच्चों के दिल पर क्या बीत रही होगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक