अमृतसर. मंगलवार 13 मार्च को पंजाब के किसानों का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ‘दिल्ली चलो’ मार्च प्रस्तावित है. इस बीच हरियाणा सरकार ने अपनी कई सीमाएं सील कर दी है और रास्ते में कील और कंटीले तार लगा दिए है. जिसके बाद पंजाब के सीएम मान ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच से निपटने के लिए केंद्र सरकार की तैयारियों पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की जायज मांगों को स्वीकार कर ले. उन्होंने किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए रास्तों पर कीलें और कंटीले तार लगाने पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि बड़े-बड़े कील और कंटीले तार लगाकर आप इंडिया और पाकिस्तान का बॉर्डर मत बनाओ.
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा- मेरी केंद्र सरकार से विनती है कि किसानों के साथ बैठकर बात कर लें. उनकी जायज मांगों को मान लें. पंजाब का किसान देश का पेट भरता है. हमारे साथ इतनी नफरत मत करो. बड़े-बड़े कील और कंटीले तार लगाकर आप इंडिया और पंजाब का बॉर्डर न बनाओ. मान ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर नीत हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ लगी सीमा पर इतने कंटीले तार लगाएं हैं जितने पाकिस्तान के साथ लगी देश की सीमा पर लगे हैं.
हालांकि, खट्टर ने राज्य की सीमाओं को सील करने और पंजाब के किसानों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने से रोकने के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदम को उचित ठहराया और कहा कि इसका उद्देश्य कानून- व्यवस्था बरकरार रखना है.
- Delhi: दिल्ली में क्यों केजरीवाल के घर के बाहर जुट गई इमामों की भीड़, किस बात से नाराज?
- बिहार में फिर होने वाला है खेला, बड़े नेता ने दिया सीएम नीतीश के पलटने का संकेत, जानें पूरा माजरा?
- कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष की खुदकुशी का मामला: दो हफ्ते बाद मिला सुसाइड नोट, JMFC न्यायाधीश के आदेश पर खड़े किए सवाल, इन्हें ठहराया मौत का जिम्मेदार
- Cardiac Arrest: कैसे बचें कार्डियक अरेस्ट से? जानिए कैसे रखें अपने दिल को रखें स्वस्थ…
- BIG BREAKING: सौरभ शर्मा ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, भोपाल कोर्ट में लगाई पिटीशन