अमृतसर. मंगलवार 13 मार्च को पंजाब के किसानों का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ‘दिल्ली चलो’ मार्च प्रस्तावित है. इस बीच हरियाणा सरकार ने अपनी कई सीमाएं सील कर दी है और रास्ते में कील और कंटीले तार लगा दिए है. जिसके बाद पंजाब के सीएम मान ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच से निपटने के लिए केंद्र सरकार की तैयारियों पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की जायज मांगों को स्वीकार कर ले. उन्होंने किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए रास्तों पर कीलें और कंटीले तार लगाने पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि बड़े-बड़े कील और कंटीले तार लगाकर आप इंडिया और पाकिस्तान का बॉर्डर मत बनाओ.
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा- मेरी केंद्र सरकार से विनती है कि किसानों के साथ बैठकर बात कर लें. उनकी जायज मांगों को मान लें. पंजाब का किसान देश का पेट भरता है. हमारे साथ इतनी नफरत मत करो. बड़े-बड़े कील और कंटीले तार लगाकर आप इंडिया और पंजाब का बॉर्डर न बनाओ. मान ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर नीत हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ लगी सीमा पर इतने कंटीले तार लगाएं हैं जितने पाकिस्तान के साथ लगी देश की सीमा पर लगे हैं.
हालांकि, खट्टर ने राज्य की सीमाओं को सील करने और पंजाब के किसानों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने से रोकने के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदम को उचित ठहराया और कहा कि इसका उद्देश्य कानून- व्यवस्था बरकरार रखना है.
- Sanjay Seth: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को मिली 50 लाख फिरौती की धमकी, झारखंड में मच गया बवाल, Jharkhand police के छूट गए पसीने
- ‘सब घूसखोर है, कोई नहीं सुन रहा…’, फरियादी मां-बेटी ने खोया आपा, DM ने जेल भेजने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला
- CG NEWS: SSP संतोष सिंह ने आरक्षक को किया लाइन अटैच, शराब के नशे में अश्लील शब्द बोलने के लगे आरोप
- MP Weather Update: तूफान ‘फेंगल’ अब बेअसर, सर्द हवाओं के असर से फिर बढ़ने लगी ठंड, जानिए IMD की ताजा रिपोर्ट
- Arvind Kejriwal: BJP के ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ नारे पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा- ‘जिसका डर था…’- Ab Nahi Sahenge Badal Ke Rhenge