कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर से भाजपा विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज नर्मदापुरम जिले में एक मंदिर में सफाई करते नजर आए। दरअसल ‘गांव चलो अभियान’ के तहत स्वस्थ संकल्प, स्वच्छता ही विकल्प के तहत जागे जागे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।  

कमलनाथ को पूर्व लोकसभा स्पीकर का बीजेपी में आने का ऑफर: सुमित्रा महाजन बोलीं- राम का आशीर्वाद लें और आ जाएं, विजयवर्गीय ने कहा- उनके लिए दरवाजे बंद

इसी कड़ी में आज सुबह-सुबह पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने मंदिर में साफ-सफाई की।   राकेश सिंह नर्मदापुरम पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने जिले के कुलामढ़ी स्थित खेड़ापति माता मंदिर में सफाई की। मंत्री राकेश सिंह के इस स्वच्छता अभियान में स्थानीय विधायक सीतासरण शर्मा, बूथ समिति के सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।इसके बाद उपस्थित मंत्री सिंह ने ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने का आह्वान किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

दुनिया की पांच ऐसी जगह जहां काम नहीं करती ग्रेविटी, जमीन पर रहने की बजाए हवा में उड़ती हैं चीजें