हेमंत शर्मा, इंदौर। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बीजेपी में आने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ का विकास में विश्वास है और वे आना चाहते हैं, तो राम का आशीर्वाद लें और आ जाएं। आकर यहां काम करें। खास बात यह है कि सुमित्रा महाजन का ये बयान तब आया, जब कुछ दिन पहले ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को बीजेपी में नहीं आने देने की बात कही थी।

सुमित्रा महाजन को कांग्रेस से मिलेगा लोकसभा टिकट ! चुनाव में प्रत्याशी बनाने मिला निमंत्रण, कहा- ताई को बीजेपी ने किया साइड लाइन

विजयवर्गीय ने कही थी ये बात 

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि कमलनाथ जी के लिए प्रदेश में बीजेपी के दरवाजे बंद है। अगर केंद्र नेतृत्व उन्हें लेना चाहे तो वे विचार कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने चार दिन पहले छिंदवाड़ा में कहा था- ‘कोई बासी फल थोड़ी खरीदेगा। अगर हम बाजार जाएंगे तो ताजा फल खरीदेंगे। हम उनको (कमलनाथ) बीजेपी में बिल्कुल नहीं लेंगे। अगर वो आना भी चाहते हैं तो भी उनके लिए दरवाजे बंद हैं।’

ऐसे में एक और नया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता ने पूर्व लोकसभा स्पीकर और आठ बार की संसद रही सुमित्रा महाजन को कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए आमंत्रित किया है। इस आमंत्रण के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सिंह सलूजा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। 

सलूजा ने तंज कसते हुए कही ये बात 

वहीं इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस यह तय कर ले कि लोकसभा की टिकट केंद्रीय नेतृत्व बांटेगा या फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ या फिर जीतू पटवारी। अब कांग्रेस के ऐसे दिन आ गए हैं ऐसी छूट भैया नेता टिकट बाटेंगे। आसमान पर अगर थूकेंगे तो उनका ही मुंह खराब होगा। दरअसल लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अब इंदौर में राजनीतिक सर  गर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H