जानिये गुजरात की मशहूर ब्राइडल पानेतर साड़ी की ये खास बातें...
गुजरात के विषय में आपको एक नहीं अनेक रोचक बातें जानने को मिल जाएंगी, मगर आज हम आपको बताएंगे यहां पारंपरिक पानेतर साड़ी के बारे में
इस साड़ी को गुजराती दुल्हनें अपनी शादी के वक्त पहनती हैं
इसे दुल्हन के माता-पिता की ओर से आशीर्वाद के तौर पर दिया जाता है
पानेतर साड़ी गुजराती कला का एक बेमिसाल नमूना है,इसमें हाथों से की गई एंब्रॉयडरी और एम्बेलिशमेंट देखते ही बनती है
इस साड़ी में आपको कहीं-कहीं हरे और पीले रंग के रेशम के धागों से की गई एम्ब्रॉयडरी भी नजर आएगी, जो साड़ी को बहुत ही खूबसूरत अंदाज देती है
पानेतर साड़ी को गज्जी सिल्क फैब्रिक से तैयार किया जाता है। इसमें आपको बारीक गोल्डन जरी का काम भी देखने को मिल जाएगा
आपको पानेतर में चेक, डॉट और लहरिया डिजाइन देखने को मिल जाएगी
पानेतर साड़ी केवल सिल्क में ही नहीं बल्कि क्रेप, टिशू, जॉर्जेट, शिफॉन और ऑर्गेंजा जैसे फैब्रिक में भी बाजार में मिल जाएगी
केवल साड़ी ही नहीं अब आपको लहंगे में भी पानेतर का टच मिल जाएगा, अमूमन गुजराती ब्राइड्स अब साड़ी की जगह लहंगा पहनना ही ज्यादा पसंद करती हैं
Bindi Lgane Ke Fayde: हिन्दू धर्म में महिलाओं का माथे पर बिंदी लगाना माना जाता है शुभ, यहां जाने बिंदी लगाने के फायदे
Learn more