Bindi Lgane Ke Fayde: हिंदू धर्म में महिलाएं शादी के बाद माथे पर बिंदी लगाती हैं जबकि कई महिलाएं शादी से पहले ही बिंदी लगाती हैं क्योंकि बिंदी महिलाओं के सोलह श्रृंगार व औरतों के सुहाग का प्रतीक भी है तो वहीं उनकी खूबसूरती में भी चार-चांद लगा देती है. बिंदी महिलाओं के लिए सेहत के लिहाज से भी बहुत जरूरी है बिंदी को आयुर्वेद से लेकर एक्यूप्रेशर तक में तरजीह दी गई है और इसे महिलाओं की सेहत से जुड़ी कई समस्याओं के उपचार में मददगार भी माना गया है.

आज हम आपको यही बताएंगे कि चेहरे पर बिंदी लगाने के फायदे क्या-क्या हैं.

बढ़ती है एकाग्रता (Bindi Lgane Ke Fayde)

महिलाएं बिंदी को माथे के बीचों-बीच लगाती है क्योंकि यह स्थान एकाग्रता का केंद्र होता है यहां पर बिंदी लगाने से मन एकाग्र और शांत रहता है.

सिरदर्द से राहत (Bindi Lgane Ke Fayde)

बिंदी का माथें के बीच में लगे होने के कारण सिरदर्द में राहत मिलती है साथ ही इस स्थान पर तंत्रिकाओं और रक्त वाहिकाओं का अभिसरण होता है, जो इस बिंदु से तुरन्त शांत हो जाते हैं.

मानसिक शांति (Bindi Lgane Ke Fayde)

आयुर्वेद में बिंदी लगाने वाले स्थान को न सिर्फ मानसिक शांति के लिए महत्वपूर्ण माना गया है बल्कि बिंदी लगाने से चेहरे, गर्दन, पीठ और ऊपरी शरीर की मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे अनिद्रा की समस्या दूर होती है.

एक्यूप्रेशर में भी निभाता है अहम किरदार (Bindi Lgane Ke Fayde)

प्राचीन चीनी मान्यता भी योग से काफी हद तक जुड़ी हुई है. चीनी मान्यता में भी इस पॉइंट को थर्ड आय माना गया है और हर दिन इसे दबाने से स्वास्थ्य में सुधार होता है.इस वजह से माथे पर जब बिंदी को तेजी से दबाया जाता है तो वो एक्यूप्रेशर का काम करता है.

आंख की नस के लिए फायदेमंद (Bindi Lgane Ke Fayde)

माथे के बीचों-बीच जिस जगह पर बिंदी लगाई जाती है. उस जगह की नसें और आंखों की नसों का गहरा संबंध होता है. ऐसे में आंखों की नसों के लिए बिंदी काफी फायदेमंद होती है.

अच्छी नींद के लिए जरूरी

बिंदी लगना से रोजान अच्छी नींद आती है. दिमाग शांत रहता है जिसका असर आपकी नींद पर पड़ता है. शिरोधरा विधि के अनुसार बिंदी लगाने वाली जगह पर दबाव बनाने से अनिद्रा की समस्या दूर हो जाती है.

माथे को झुर्री से बचाता

बिंदी लगाने का स्थान चेहरे को झुर्रियों से भी बचाता है. दरअसल इस बिंदु से चेहरे की मांसपेशियों में रक्त प्रवाह शुरू हो जाता है जिससे स्किन टाइट और पोषित होती है.