अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को देवास जिले से पकड़ा है। पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में अब तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
6 फरवरी को हुआ था ब्लास्ट
दरअसल, 6 फरवरी मंगलवार को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हो गया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद पूरा शहर सहम गया।
BIG BREAKING: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी गिरफ्तार
13 लोगों की हुई थी मौत
ब्लास्ट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। कई लोगों के घर तक उजड़ गए। वहीं इस दर्दनाक घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 125 से अधिक लोग घायल हुए थे। विस्फोट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 125 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
CM मोहन ने लिया था संज्ञान
इस दर्दनाक घटना के बाद प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने तुरंत संज्ञान लिया और जांच के लिए समिति गठित की। वहीं सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया। साथ ही हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को हटा दिया था।
राष्ट्रीय मानवाधइकार आयोग ने भेजा नोटिस
हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट कांड को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस भेजा। आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव, डीजीपी को दोषी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है।
4 सप्ताह में मांगा जवाब
आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सच है, तो यह मानव अधिकारों का उल्लंघन है। जिसके बाद आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
Harda Blast: मोहन सरकार का बड़ा एक्शन, कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाया
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक