शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, प्रदेश में बेरोजगारी, हरदा हादसा, अपराध, महिला सुरक्षा को लेकर युवा कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने जीतू पटवारी समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

मंगलवार दोपहर कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस दफ्तर से विधानसभा के लिए निकले। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने रास्ते में किलेबंदी की थी। कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान पुलिस ने जीतू पटवारी, बीवी श्रीनिवासन, विक्रांत भूरिया समेत करीब 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर सेंट्रल जेल ले जाया गया है।

सरकार मुद्दों से भटकाना चाहती है: नेता प्रतिपक्ष बोले- इसलिए कांग्रेस आंदोलन कर रही, BJP ने कहा- सदन में कमजोर पड़ रहे, तभी बाहर से भीड़ बुला रहे

वहीं विधानसभा का घेराव करने से पहले कांग्रेस नेताओं ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 29 में से 16 सीट 50 साल से कम उम्र के नेताओं को दी जाएगी। 8 सीटें यूथ कांग्रेस नेताओं को मिलेगी।

मैं भी उम्मीदवार हूं… पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले- पता नहीं कौन-कौन प्रत्याशी हो सकता है ? कमलनाथ के डिनर डिप्लोमेसी को लेकर कही ये बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H