राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा हैं। विधानसभा घेराव करने पर कहा कि सरकार युवा, महिला और किसानों के बारे में नहीं सोच रही है, इसलिए कांग्रेस आंदोलन कर रही है।

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश सरकार विषय से भटकाना चाह रही है। सरकार जो पैसा खर्च कर रही है विधायकों पर खर्च कर रही है। मुद्दों से भटकाना चाहती है। वहीं लेखानुदान पर सदन में होने वाली चर्चा पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पर बात होनी चाहिए। सार्गर्भित चर्चा होनी चाहिए।

भोपाल में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग: उप नेता प्रतिपक्ष बोले- सदन में शिवराज का जिक्र नहीं, सिर्फ मोदी-मोदी होता है

कांग्रेस से राज्यसभा नाम के चयन पर कही यह बात

उमंग सिंघार ने किसानों की गिरफ्तार पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कभी किसानों के पक्ष में नहीं रही है। किसान शहीद हुए, क्या देश के किसानों को संपन्न नहीं होना चाहिए ? कांग्रेस से राज्यसभा नाम के चयन पर कहा कि आज शाम तक नाम जारी हो जाएगा।

पीएम मोदी की आंधी आने वाली है: BJP सांसद बोले- कांग्रेस के नेता अपना आशियाना बचाने में लगे, इसलिए राज्यसभा से जाना चाहते हैं

बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी विधायक अजय बिश्नोई ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक सदन में सवाल जवाब नहीं कर पा रहे है। वे कमजोर पड़ रहे होंगे, इसलिए बाहर से भीड़ बुला रहे हैं। कांग्रेस के जो भी मुद्दे हैं, सदन में सवाल जवाब करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H