सुधीर दंडोतिया, भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं भी राज्यसभा का उम्मीदवार हूं, पूर्व सीएम कमलनाथ भी प्रत्याशी हो सकते है। पता नहीं कौन-कौन उम्मीदवार हो सकता है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्यसभा की उम्मीदवारी पर कहा कि मैं भी प्रत्याशी हूं। वहीं कमलनाथ के विधायकों को डिनर देने पर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष थे, भोजन दे रहे हैं, तो उसमें कौन सी बात है।

राज्यसभा जाने से कमलनाथ का इनकार: किसानों के MSP को लेकर कह दी बड़ी बात, डिनर डिप्लोमेसी पर कहा- ‘मैं हर साल विधायकों को…’

अब तक नहीं हुआ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

मध्य प्रदेश में खाली हो रही राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया का दौर शुरू हो चुका है, 15 फरवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख है। लेकिन अब तक बीजेपी और कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है। उम्मीदवार के नाम को लेकर खींचतान जारी है।

कमलनाथ की डिप्लोमेसी

कांग्रेस विधायकों की संख्या के लिहाज से केवल एक ही सदस्य को राज्यसभा भेज सकती है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज रात अपने बंगले में विधायकों को डिनर के लिए बुलाया है। जिसें राज्यसभा चुनाव की दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

सरकार मुद्दों से भटकाना चाहती है: नेता प्रतिपक्ष बोले- इसलिए कांग्रेस आंदोलन कर रही, BJP ने कहा- सदन में कमजोर पड़ रहे, तभी बाहर से भीड़ बुला रहे

ये भी रेस में

राज्यसभा चुनाव में कमलनाथ के अलावा अरुण यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्‍य नेता भी टिकट की रेस में शामिल है। इन सदस्यों का खत्म हो रहा कार्यकाल भारतीय जनता पार्टी से धर्मेंद्र प्रधान, डा.एल मुरूगन, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जबकि कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल समाप्त होगा।

पीएम मोदी की आंधी आने वाली है: BJP सांसद बोले- कांग्रेस के नेता अपना आशियाना बचाने में लगे, इसलिए राज्यसभा से जाना चाहते हैं

मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव का शेड्यूल

  • नामांकन की अंतिम तारीख – 15 फरवरी
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख – 20 फरवरी
  • मतदान – 27 फरवरी
  • 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H