प्रदीप गुप्ता, कावर्धा. जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत राजमहल में पुलिस की औचक कार्रवाई से 59 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. थाना पंडरिया को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर काफी जुआरी फड़ जमाए हुए है. थाना प्रभारी ने सूचना को गंभीरत से लेते हुए, तत्काल कार्रवाई करने के लिए टीम भेजा. जहां जुआं का फड़ जमाएं सभी जुआरियों को 52 परियों के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन जुआरियों से 10 लाख रुपए नगद, तास की पत्ती व कई अन्य सामग्री बरामद की गई है. सभी आरोपिओं के खिलाफ कानूनी धाराएं लगा कर कार्रवाई की जा रही है.
राज महल बना जुआरियों का अड्डा
पंडरिया थाने में राजमहल में जुआरियों का अड्डा बन गया है. आस-पास के रहने वाले लोगों ने बताया कि दिन भर में सैकड़ों जुआरी यहां आते है. इस स्थान में जुआ का खेल खेलने आस-पास के ग्रामीण इलाकों से भी भारी संख्या में लोग आते है.
वही स्थानीय लोगों ने बताया कि राजमहल के एक दलाल के द्वारा प्रत्येक सदस्य से एंट्री शुल्क के नाम 20 रुपए से अधिक फीस के साथ प्रवेश दिया जाता है. नगर में पुलिस की नाक के नीचे वर्षों से चल रहे जुआ के फड़ पर सतत कार्रवाई नहीं करने को लेकर लोगो में भारी आक्रोश है.