स्पोर्ट्स डेस्क – अगर क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजों का नाम लिया जाए, बल्लेबाजी के दौरान लंबे-लंबे सिक्सर लगाने वाले खिलाड़ी का नाम लिया जाए तो उसमें क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आता है. क्रिस गेल भले ही वेस्टइंडीज की टीम से खेलते हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. उनके खेल के दीवानों की कमी नहीं है. 39 साल के हो चुके क्रिस गेल ने अभी हाल ही में लिस्ट ए क्रिकेट से सन्यास ले लिया है
गेल ने अपने घरेलू टीम जमैका की ओर से आखिरी लिस्ट ए मैच खेलते हुए शानदार सेंचुरी जड़ी और बारबाडोस के खिलाफ उनकी टीम ने मैच भी जीता. उसके बाद गेल ने लिस्ट ए क्रिकेट को अलविदा कह दिया. क्रिस गेल ने लिस्ट ए क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान पहले ही कर दिया था. जब वो जमैका की ओर से अपना आखिरी लिस्ट ए मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे तो दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया.
हलांकि उन्होंने कहा कि वो जमैका के लिए एक चार दिवसीय मुकाबला खेलेंगे जो उनके देश के लिए उनका आखिरी मुकाबला होगा. क्रिस गेल ने जमैका की ओर से खेलते हुए अपने आखिरी मुकाबले में बारबाडोस के खिलाफ 114 गेंद में 122 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 8 सिक्सर उड़ाए. क्रिस गेल ने 356 लिस्ट ए मैच में 38.14 की औसत से 12436 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं.