शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भोपाल से गुजरने वाली कलियासोत नदी के संरक्षण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की लताड़ के बाद नगर निगम समेत जिला प्रशासन हरकत में है। जिम्मेदारों की लापरवाही से अपना अस्तित्व खोती जा रही कलियासोत नदी के संरक्षण के लिए निगम प्रशासन ने प्लान तैयार किया है। प्लान के पहले चरण में नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाए जाएंगे।

गौ तस्करों पर कार्रवाई: फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर 48 गोवंश को कराया मुक्त 

बुधवार को निगमायुक्त फ्रैंक नोबल ए ने अन्य अफसरों के साथ कलियासोत नदी का निरीक्षण किया। साथ ही एसटीपी प्लाटों को लगाने के लिए जमीन का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने अफसरों को निर्देश दिया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों का प्रोजेक्ट जुलाई माह तक पूरा हो जाना चाहिए। इसके अलावा निगमायुक्त ने एनजीटी की गाइडलाइन को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।

इंदौर रिंग रोड प्रोजेक्ट में फंसा बेशकीमती जमीन का पेंच, किसानों ने CM मोहन से की मुलाकात, नगद मुआवजा की मांग

दो एसटीपी प्लांट लगाएंगे, फिर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर सूरज नगर एवं बरखेड़ी कलां के पास कलियासोत नदी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थल को लगाया जाएगा। सूरज नगर नाले के पास 0.20 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होगा। बरखेड़ी कलां नाले के पास केरवा डेम रोड पर 0.45 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। जिस पर करीब 03 करोड़ रूपये का खर्च की संभावना अफसरों ने जताई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H