कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने महिला के साथ लूट करने वालों को 24 घंटे के अंदर दबोच लिया और उनके जुलूस निकालकर थाने पहुंचाया। वही झांसी रोड थाना इलाके में किराना कारोबारी को लूटने वाले छह आरोपियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है।
MP POLICE का वेलेंटाइन डे ऑफर: पोस्ट कर कहा- आपके ‘EX’ के लिए हमारे पास है एक्साइटिंग सरप्राइज
माधौगंज थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को घर जा रही बुजुर्ग महिला के साथ बदमाश ने लूट की वारदात की थी। सामने से आए इस बदमाश ने बुजुर्ग महिला के कान का बाला खींचा और भाग निकला। महिला की शिकायत पर माधवगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाश को तलाशने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकला है। फुटेज के आधार पर महिला ने बदमाश को पहचान लिया और पुलिस ने उसे महज़ 24 घंटे के अंदर ही दबोच लिया,पुलिस ने बदमाश के साथ ही उस कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया जिसने सोने का बाला खरीदा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद माधौगंज पुलिस ने इनका जुलूस निकालकर कंट्रोल रूम पहुंचाया।
कारोबारी के साथ लूट करने वाले छह बदमाश भी पकड़ाए
उधर झांसी रोड थाना क्षेत्र में किराना कारोबारी के साथ लूट करने वाले छह बदमाशों को भी पुलिस ने दबोच लिया है। इन बदमाशों ने 11 फरवरी को किराना कारोबारी हर्ष बालेचा की आंखों में मिर्ची झोंककर रुपए लूटने की कोशिश की, लेकिन कारोबारी भागकर एक दुकान में घुस गया, जिसके चलते बदमाश कारोबारी की एक्टिवा लूटकर भाग निकले थे,जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक